पत्नी – फोन पर धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो?
पति – बहन हैै।
पत्नी – तो फिर इतनी धीमी आवाज में क्यों?
पति – तुम्हारी बहन है।
***
पत्नी – सुनो जी अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगी।
पति – हे भगवान, और मैं पागल! इनको बचाने की कोशिश कर रहा था।
***
पति – डार्लिंग बताओ तुम्हारा नाम कहां लिखूं? दिल पर या हाथ पर?
पत्नी – इतना ही नाम लिखने का शौक है तो यहां-वहां क्यों सीधे अपनी प्रॉपर्टी के पेपरों पर ही लिख दो।
***
पति – जानती हों विद्वानों ने कहा है कि मूर्खों की बीवी बहुत सुंदर होती है।
पत्नी (शर्माते हुए) – आपके पास तो मेरी तारीफ करने के सिवाए कोई काम ही नहीं है।
***
पति – तुम्हारे साथ शादी कर मुझे एक फायदा तो हुआ है।
पत्नी (खुश होते हुए) – कौन-सा फायदा?
पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी दुनिया में रहते हुए ही मिल गई।