देखो, हंसना नहीं!

एक चूहा (दूसरे से) : चल सामने जो हाथी रहा है, उसे पैर अड़ाकर गिरा दें।

दूसरा चूहा : रहने दे, गांव वाले कहेंगे अकेला देखकर गिरा दिया।
***
चिंटू ने आमलेट बनाने के लिए जो अंडा तोड़ा वह खाली निकला। वह हैरान होकर बोला, ‘घोर कलयुग! अब मुर्गियां भी अबॉर्शन करवाने लगीं!’
***
पत्नी (पति से) : कल तुम पड़ोसन के साथ मूवी देखने गए थे?

पति: हां गया था। दरअसल, आजकल परिवार के साथ देखने वाली फिल्में बन ही कहां रही हैं।

Check Also

थोड़ी सी नोंक-झोंक!

थोड़ी सी नोंक-झोंक! निवेदन है सभी शादी-शुदा पतियों से कि ये सवांद अवश्य पढ़ें और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *