पति, पत्नी और …!

पति पत्नी टीवी पर आईपीएल का मैच देख रहे थे।

पांच मिनट बाद

पत्नी : यह ब्रेट ली है क्या?

पति : नहीं यह तो क्रिस गेल है। ब्रेट ली तो गेंदबाज है।

पत्नी : ब्रेट ली तो काफी स्मार्ट है। उसे तो अपने भाई की तरह फिल्मों में हीरो बन जाना चाहिए।

पति : उसका कोई भाई फिल्म अभिनेता नहीं है।

पत्नी : तो फिर ये ब्रूस ली कौन है?

पति : अरे नहीं भाई, ब्रेट ली तो ऑस्ट्रेलिया से है।

पत्नी : अरे वाह! बाॅलिंग टीम तो गजब कर रही है। दो मिनट में एक और विकेट गिरा दिया।

पति : अरे नहीं, यह एक्शन रीप्ले है।

पत्नी : ऐसा लग रहा है कि भारत जीत जाएगा।

पति : इसमें भारत नहीं खेलता है। यह तो चेन्नई और जयपुर की टीमों के बीच मैच हो रहा है।

पत्नी : अब कितने रन चाहिए जीतने के लिए?

पति : 36 गेंद में 72 रन।

पत्नी : ओह बस! सिर्फ एक गेंद पर दो रन चाहिए।

पति : परेशान होकर टीवी बंद कर देता है।

पत्नी कुछ देर बाद टीवी चलाती है और जोधा-अकबर देखने लगती है।

पति : ये जोधा कौन है?

पत्नी : तुम्हारी मां है। अब तुमने मुझे परेशान किया तो देख लेना।

Check Also

थोड़ी सी नोंक-झोंक!

थोड़ी सी नोंक-झोंक! निवेदन है सभी शादी-शुदा पतियों से कि ये सवांद अवश्य पढ़ें और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *