लाइलाज बीमारी

गंभीर रूप से बीमार पति को लेकर पत्नी डॉक्टर के पास गई। अच्छे से देखने के बाद डॉक्टर ने पति को बाहर जाने को कहा। पति के बाहर जाने के बाद वह पत्नी से बोला, ‘आपके पति की बीमारी शारीरिक न होकर मानसिक है। इसलिए उन्हें रोज अच्छा खाना दीजिए, हंस-हंस कर बातें कीजिए, उनके सामने घर की समस्याओं की चर्चा बिल्कुल मत कीजिए, टीवी सीरियल देखना बंद कर दीजिए, उनके सामने शॉपिंग की बात भी मत कीजिए। ये सब करने पर आपके पति तीन महीनों में ठीक हो जाएंगे।’ घर लौटते समय पति ने पत्नी से पूछा, ‘क्या कहा डॉक्टर ने?’ पत्नी ने जवाब दिया, ‘ उसने कहा कि आपका बचना मुश्किल है।’

Check Also

थोड़ी सी नोंक-झोंक!

थोड़ी सी नोंक-झोंक! निवेदन है सभी शादी-शुदा पतियों से कि ये सवांद अवश्य पढ़ें और …