शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है, जरा गौर कीजिए।
पहले साल : मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं।
दूसरे साल : जी खाना तैयार है, लगाऊं?
तीसरे साल : खाना बन चुका है, जब खाना हो बता देना।
चौथे साल : खाना बनाकर रख दिया है। मैं बाजार जा रही हूं। खुद ही निकालकर खा लेना।
पांचवें साल : मैं कहती हूं मुझसे आज खाना नहीं बनेगा, होटल से ले आओ।
शादी के बाद पति कैसे बदलते हैं गौर कीजिए।
पहले साल : डियर संभलकर, उधर गड्ढा है।
दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा है।
तीसरे साल : दिखता नहीं, उधर गड्ढा है।
चौथे साल : अंधी है क्या? गड्ढा नहीं दिखता।
पांचवें साल : अरे उधर किधर मरने जा रही है। गड्ढा तो इधर है।