सेलिब्रेशन!

पत्नी (पति से)-वह आदमी जो वहां बैठा शराब पी रहा है, उसे मैंने 10 साल पहले शादी करने से इंकार कर दिया था। देखो वह आज तक शराब पी रहा है।

पति-वाह, इतना लंबा सेलिब्रेशन!

Check Also

थोड़ी सी नोंक-झोंक!

थोड़ी सी नोंक-झोंक! निवेदन है सभी शादी-शुदा पतियों से कि ये सवांद अवश्य पढ़ें और …