हसबैंड-वाइफ स्पेशल

पति : आज बाहर खाना खाएंगे।

पत्नी (खुशी से) : ठीक है, मैं दो मिनट में तैयार होती हूं।

पत्नी जैसे ही तैयार हाेकर आई।

पति: चलो, जल्दी से खाना बनाओ, मैं बाहर चटाई बिछाता हूं।

***
पति ने पत्नी को वश में करने के लिए एक बाबा से ताबीज लिया। एक महीने बाद…

पति : बाबा, पत्नी पर तो कोई असर नहीं हुआ, पर पड़ोसन वश में आ गई।

बाबा : चलो इफेक्ट न सही, साइड-इफेक्ट तो हुआ!

***
एक महिला ज्योतिषी से मिलने पहुंचती है।

ज्योतिषी : तो बताइए, आप अपने पति के भविष्य के बारे में क्या जानना चाहती हैं?

महिला: नहीं। मुझे तो सिर्फ उनके अतीत के बार में बताइए, फिर में उनका भविष्य तय करूंगी।

***
पति-पत्नी का झगड़ा हो रहा था।

पत्नी : तुम्हें मेरी आवाज से बहुत परेशानी है न, बस आज के बाद तुम मेरी आवाज कभी नहीं सुनोगे।

पति: क्यों, क्या तुम गूंगी होने वाली हो?

पत्नी: नहीं, तुम बहरे होने वाले हों।

Check Also

थोड़ी सी नोंक-झोंक!

थोड़ी सी नोंक-झोंक! निवेदन है सभी शादी-शुदा पतियों से कि ये सवांद अवश्य पढ़ें और …