हम दो से तीन हो जाएँगे

एक नवविवाहित पत्नी ने काम से घर आये पति को कहा,”मेरे पास तुम्हारे लिए एक अच्छी खबर है बहुत जल्द ही हम दो से तीन हो जाएँगे।”

पति ख़ुशी से झूमने लगा और अपनी पत्नी को गले लगा लिया, “अरे मेरी जान मैं इस दुनिया मैं सबसे खुशनसीब आदमी हूँ।”

“मुझे ख़ुशी है की तुम्हें इतना अच्छा लगा, कल सुबह मेरी माँ हमारे साथ रहने आ रही है”, पत्नी ने कहा।

Check Also

थोड़ी सी नोंक-झोंक!

थोड़ी सी नोंक-झोंक! निवेदन है सभी शादी-शुदा पतियों से कि ये सवांद अवश्य पढ़ें और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *