Ab Bolega India!

डॉक्‍टर और नंदू

जख्मी नंदू लाल डॉक्टर के पास करहाते हुए पहुंचे- डॉक्टर साहब जल्दी पट्टी कर दीजिए बहुत बुरा हाल है। डॉक्टर- अमा खा क्या हुआ तुम्हारे पिछवाड़े पर तो गजब की खरोंच है। नंदू लाल- क्या बताएं एक लडक़ी ने अपनी स्कूटर से ठोंक दिया। डॉक्टर- अमा खां गलती तुम्हारी है। नंदू लाल- अरे साहब क्या बात करते हैं, ठोका उसने और गलती मेरी! डॉक्टर- बिल्कुल, जब तुम्हे पता था कि लडक़ी गाड़ी चला रही है, तो सडक़ के किनारे हो जाते। नंदू लाल- अरे साहब काहे की सडक़ और काहे के किनारे मैं तो जंगल के मैदान में लोटा लेकर बैठा था। वहां भी नहीं छोड़ा मुझे!

Exit mobile version