Ab Bolega India!

गर्दन में दर्द से आराम के लिए करें ये आसन

yoga

काम करने या फिर गलत तरीके से बैठने की आदत कई बार आपकी गर्दन में दर्द की वजह बन जाती है। लगातार रहने वाले गर्दन के दर्द को दूर करने के लिए ग्रीवा संचालन योग बेहतरीन आसन है। यह करने में भी आसान है और दर्द से तुरंत आराम भी पहुंचाता है।सबसे पहले सुखासन या पद्मासन में सीधा बैठ जाएं।गहरी सांस लें और सांस छोड़ते हुए गर्दन को झुकाएं और ठुड्डी से छाती छूने का प्रयास करें।अब सांस सिर को वापस सीधा रखें।सांस भरते हुए सिर पीछे की ओर ले जाएं और ‌कुछ सेकंड के बाद सांस छोड़ते हुए सामान्य अवस्था में सिर रखें।इसी तरह सांस भरते हुए दाईं ओर गर्दन घुमाएं, फिर सांस छोड़ते हुए वापस सीधी गर्दन कर लें।इसी तरह दाईं ओर सांस भरें और कुछ सेकंड बाद सामान्य मुद्रा में आ जाएं।अब इसी प्रक्रिया को कम से कम 5-6 बार करें।

Exit mobile version