Ab Bolega India!

अगर आप भी चाहते है कैटरीना जैसी नाभि तो करें ये उपाय

hot-navel-pics

सामग्री :-

मुलतानी मिट्टी- एक चुटकी

बादाम का तेल- दो बूंद

नीबू  का रस – दो बूंद

गुलाब जल – दो बूंद

* अब इन सभी को मिला के पेस्ट बना ले और नहाने के पंद्रह मिनट पहले इस पेस्ट को अपनी नाभि पे अच्छी तरह लगाये और स्नान के समय धो ले ये प्रयोग  करने से कुछ दिनों में  नाभि का कालापन दूर हो जाता है।

* ठंड के दिनों में रात को सोते समय नाभि में 1-2 बूंद सरसों का तेल लगाने से होंठ नहीं फटते।

* नाभि में अधिक कालापन होने पर उबला आलू मसल कर नाभि पर रगडें।

* पके पपीते की छोटी-छोटी पीस लेकर नाभि पर रगडने से भी नाभि का कालापन दूर हो जाता है।

* याद रक्खे कि रात को फेस से मेकअप रिमूव करके सोने से पहले जरूरी होता है, वैसे नाभि से भी मेकअप रिमूव करना जरूरी है इसके लिए मेकअप रिमूवर इयर बड पर लगा कर नाभि पर हल्के हाथ से 1-2 बार साफ करने पर समस्या हल हो सकती है। गरमी के दिनों में नाभि को सुबह-शाम पानी से जरूर साफ करें जिससे पसीने की दुर्गध निकल जाए। अगर किसी कारण वंश मेकअप रिमूवर नहीं हो, तो ऑलिव ऑइल, क्लींजिंग मिल्क अच्छी तरह से साफ कर लें।

Exit mobile version