Ab Bolega India!

हिचकी रोकने के लिए कुछ उपाय

हिचकी आए तो कहते हैं कि कोई याद करता है। इस सोच के साथ हो सकता है हिचकी का आना आपको इतना नागवार न गुजरे लेकिन सबके बीच अचानक से हिचकी शुरू हो जाए तो इसे बंद करने का कोई भी तरीका आजमाने से आप यकीनन नहीं चूकेंगे।जानिए, हिचकी रोकने के ऐसे आसान उपायों के बारे में जो आपको तुरंत आराम पहुंचाने में मददगार हैं।हिचकी शुरु होते ही एक चम्मच शक्कर तुरंत मुंह में डाल लें। हिचकी तुरंत बंद हो जाएगी।

हिचकी अधिक आने पर जीभ को जितना बाहर निकाल सकते हैं निकालें। इससे गले का वह भाग खुल जाएगा जो नाक के रास्ते और वोकल कॉर्ड को जोड़ता है और हिचकी तुरंत बंद हो जाएगी।कनाडा के रीडर्स डायजेस्ट में प्रकाशित शोध की मानें तो ध्यान भटकाने से भी हिचकी दूर हो जाती है। मुट्ठी भींचने से नर्वस सिस्टम का ध्यान हिचकी से भटकता है जिससे हिचकी रुक जाती है।

बिना सांस छोड़े आप गहरी सांस लें और हवा को सीधे शरीर में प्रवेश करने दें। इससे हिचकी तुरंत बंद हो जाती है। नाक बंद करें और पानी का बड़ा घूंट मुंह में भरें और कुछ सेकेंड मुंह में रखने के बाद पी जाएं। हिचकी बंद हो जाएगी।

Exit mobile version