Lips Care in Winter : होंठ हमारे शरीर का वह कोमल हिस्सा है जो चेहरे की सुंदरता पर चार चांद लगा देता है। अगर यह थोड़ा सा भी खराब हो जाए या फटने लगे तो चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है। अक्सर देखा जाता है कि सर्दियां आते ही महिलाओं को होंठ फटने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
महिलाएं होंठों को फटने से बचाने के लिए कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जिससे लिप्स का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। जिसके कारण होंठ फटे और रूखे सूख हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको सर्दियों के मौसम में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप पाएंगे ब्यूटीफुल लिप्स।
लिप्स के फटने पर लिप बाम बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए। आप बस कुछ समय के लिए अपने होंठों को बिना कुछ लगाए खुला छोड़ दें। अगर होंठों पर बार-बार पपड़ी जमती हो तो डॉक्टर से सलाह लें।
वैसे लिप्स के फटने का सबसे बड़ा कारण विटामिन की कमी होती है। अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो विटामिन बी युक्त खाद्य पदार्थ को अपने खाने में शामिल करें।