इन अंगों की मसाज से वजन घटा सकते है आप

वजन घटाने की चाहत रखते हैं तो इसके लिए एक्यूप्रेशर थेरेपी से शरीर के इन हिस्सों की मसाज फायदेमंद है। एक्यूप्रेशर मसाज की मदद से भोजन पर नियंत्रण किया जा सकता है और शरीर का मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है जिससे वजन घटाना आसान होता है।पेट के इन हिस्सों पर एक से दो मिनट तक तेज प्रेशर बनाएं और दिन में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। इससे पेट से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी और मेटाबॉलिक रेट तेज होगी।आखिरी पसली पर स्थिति इन प्वाइंट्स को दो मिनट तक दबाने से अपच दूर होता है, भूख पर नियंत्रण होता है और अल्सर का रिस्क कम होता है।

जबड़े के आखिरी छोर से उंगली ऊपर उठाकर कान के पास ले जाएं और इस प्वाइंट को 2 मिनट तक तेज दबाएं।पैर के बाहरी हिस्से में पैर घुटने पर ले जाएं। घुटने से दो इंच नीचे केंद्र में प्वाइंट खोजें और 2 मिनट तक दबाव बनाएं।कोहनी और एड़ी पर स्थित इन प्वाइंट्स पर 2 मिनट तक दबाव बनाएं। इससे मेटाबॉलिज्म ठीक होता है और फैट्स जल्दी बर्न होते हैं।

Check Also

आपको कोविड-19 है या फ्लू सर्दियों में कैसे करें पता, जानिए ?

सर्दियों में कोविड-19 और फ्लू इंफेक्शन का कॉम्बिनेशन इंसान के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *