बरसात का मौसम आते ही तरह-तरह की बीमारियां होने लगती हैं। खासकर बच्चों को इन बिमारियों से बचाना पड़ता है। बरसात के गंदे पानी से मच्छर पनपने लगते हैं। भयंकर गर्मी के बाद बरसात के आने से राहत मिलती है। साथ ही मौसम में इस बदलाव के कारण कई बीमारियां भी पनपने लगती हैं। जो सीधे आपकी सेहत को प्रभावित करती है।
बरसात के मौसम में वात, पित्त और कफ जैसे भयंकर रोग शरीर के संतुलन को बिगाड़ देते हैं। इन बीमारियों के बारे में आप सभी को पता होना चाहिए ताकि इन रोगों से पहले से ही बचा जा सके।जिस कारण से डेंगू , मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी बीमारियां होने लगती हैं। कुछ ऐसे उपाय करने होते हैं जिससे ऐसी बीमारियों से खुद को और बच्चों को बचाया जा सकता है।
संक्रमित हवा के कारण इस बरसात के मौसम पानी के अलावा हवा भी दूषित हो जाती है। जिससे जीवाणु सीधे रूप से आपके अंदर जाकर फ्लू, ज़ुखाम और ब्रोंकाइटिज जैसी बीमारियों को दस्तक देते हैं।त्वचा से जुड़े रोग, बरसात के पानी के कारण इस मौसम में चिपचिपाहट होने के साथ एलर्जी होने लगती है।