Home Remedies for Fat Loss । मोटापे को दूर करने के लिए पिए रोज एक ग्लास जानिए क्या

fat-loss-drink

Home Remedies for Fat Loss : मोटापे या शरीर के बढ़ते वजन को कम करने के लिए, व्‍यायाम करना, खुराक पर नियंत्रण रखना और दौड़ना-टहलना आदि करना आवश्‍यक होता है। लेकिन बोल्‍डस्‍काई के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे जूस के बारे में बता रहे हैं जो एक हफ्ते में आपका वजन पांच किलो तक कम कर सकता है।

इस प्राकृतिक जूस में एंटी-ऑक्‍सीडेंट तत्‍वों की भरमार है जो मेटाबोल्जिम रेट को बूस्‍ट करता है और आपके शरीर में एक्‍ट्रा फैट को बर्न करने में सहायता प्रदान करता है। आइए जानते हैं किस प्रकार इस जूस को तैयार कर सकते हैं।

आवश्‍यक सामग्री :-

गाजर का जूस – तीन  teaspoon चम्‍मच

खीरे का जूस – 2 teaspoon चम्‍मच

सन के बीच – 1 चम्‍मच  teaspoon (कॉमन फ्लेक्स्, आम सन के बीज, अलसी, लीनसीड)

एक गिलास पानी

तैयार करने की विधि :- तीनों प्रकार की सामग्रियों को एकत्रित कर लें।दोनों प्रकार के जूस को मिला लें। फिर इसको गिलास पानी में मिला दे।सन के बीजों को मिक्‍सर में डालकर बुरादा (पाउडर) बना लें और इस बुरादे को जूस में मिलाकर फेंट लें।

सेवन विधि :- बनाएं गए पेय को हर सुबह खाली पेट पीना चाहिए। इसे बनाकर रखें नहीं बल्कि शीघ्र ही पी जाएं। एक हफ्ते में खुद अपने शरीर में परिवर्तन देखें।

Check Also

आपको कोविड-19 है या फ्लू सर्दियों में कैसे करें पता, जानिए ?

सर्दियों में कोविड-19 और फ्लू इंफेक्शन का कॉम्बिनेशन इंसान के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *