Amazing Benefits Of Multani Mitti For Face :- मुलतानी मिट्टी को फुलर की मिट्टी भी कहा जाता हैंl मुलतानी मिट्टी एक बहुत अच्छा ब्यूटी प्रोडक्ट है लेकिन कम ही लोगों को ये पता होता है कि इसे किस तरह इस्तेमाल करना हैl
मुलतानी मिट्टी मुंहासे कम करने में मदद करती हैं क्योंकि मैग्नीशियम क्लोराइड इसमें काफी मात्रा में होता हैं । त्वचा की देखभाल के लिए इस मिट्टी का प्रयोग किया जाता हैं।
डार्क स्पॉट के लिये :- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में पुदीने की पत्ती का पावडर और दही मिक्स करें। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर गरम पानी से चेहरे को धो लें।
खुरदुरी त्वचा के लिये :- चेहरे को टोन करने के लिये आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच दही और एक अंडे का सफेद भाग लीजिये। इसे मिक्स कर के चेहरे पर 20 मिनट तक लगाइये। फिर गरम पानी से धो लें।
चमकदार त्वचा के लिये :- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का रस और चंदन पावडर मिक्स करें। अगर एक्सट्रा ग्लो चाहिये तो उसमें थोड़ा सा हल्दी मिला लीजिये। इस पैक को चेहरे पर 10 मिनट तक के लिये लगाएं और फिर गरम पानी से चेहरा साफ कर लें।
टैनिंग वाली त्वचा के लिये :- मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल को मिक्स करें और उसमें थोड़ी सी चीनी मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ कर छुड़ाएं।
झाइयां मिटाने के लिये मुल्तानी मिट्टी और घिसी गाजर तथा 1 चम्मच जैतून तेल मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं।