Chane Ke Totke जानिये चने के चमत्कारिक सिद्ध टोटके
चना रबी ऋतु में उगाई जाने वाली महत्वपूर्ण दलहन फसल है। चने का उपयोग इसके दाने व दाने से बनाई गई दाल के रूप में खाने के लिए किया जाता है। इसके दानों को पीसकर बेसन बनाया जाता है, जिससे अनेक प्रकार के व्यंजन व मिठाईयां बनती हैं।
हरी अवस्था में चने के दानों व पौधों का उपयोग सब्जी के रूप में और इसको सेंक कर खाने के रूप में भी किया है। हरी अवस्था में इसे झोड़ कहते हैं। सूखने के बाद चने के भुगड़े (भुने हुए चने) और चने का सत्तू बनता है। देसी चने या काले चने भूरे रंग के छोटे चने होते हैं, जबकि काबुली चने बड़े होते हैं। चने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, नमी, चिकनाई, रेशे, कैल्शियम, आयरन व विटामिन्स पाए जाते हैं।
आज हम आपको चने के कुछ ज्योतिषीय टोटके या उपाय बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपने जीवन के संकट दूर करके सुख और समृद्धि हासिल कर सकते हैं।
विवाह हेतु :
जिस भी व्यक्ति को विवाह की कामना हो या विवाह में बाधा आ रही हो तो उन्हें थोड़ा-सी चने की पीली दाल के साथ थोड़ा-सा गुड़ मिलाकर गाय को खिलाना चाहिए। ऐसे कम से कम 11 गुरुवार तक करेंगे तो मनोकामना पूर्ण होगी।
पति को रास्ते पर लाने हेतु :
आपके पति यदि किसी अन्य महिला के चक्कर में आपका अपमान करते हैं तो किसी भी गुरुवार को 300 ग्राम बेसन के लड्डू, आटे के दो पेड़े, तीन केले व इतनी ही चने की गीली दाल लेकर उस गाय को खिलाएं जो अपने बछड़े को दूध पिला रही हो। उसे खिलाकर यह निवेदन करें की हे मां, मैंने आपके बच्चे को फल दिया आप मेरे बच्चे को फल देना। कुछ ही दिन में आपके पति रस्ते में आ जाएंगे।
सुख शांति हेतु :
घर या व्यापार स्थल के मुख्य द्वार के एक कोने को गंगाजल से धो लें और वहां स्वास्तिक की स्थापना करें और उस पर रोज चने की दाल और गुड़ रखकर उसकी पूजा करें। जिस दिन वह खराब हो जाए उस दिन उस स्थान पर एकत्र सामग्री को जल में प्रवाहित कर दें। यह क्रिया शुक्ल पक्ष के बृहस्पतिवार को आरंभ कर 11 बृहस्पतिवार तक नियमित रूप से करें। इससे घर में सुख शांति आ जाएगी।
कारोबार में लाभ हेतु :
शुक्रवार की रात को सवा किलो काले चने भिगो दें। दूसरे दिन शनिवार को उन्हें सरसों के तेल में बना लें। उसके तीन हिस्से कर लें। उसमें से एक हिस्सा घोड़े या भैंसे को खिला दें। दूसरा हिस्सा कुष्ठ रोगी को दे दें और तीसरा हिस्सा अपने सिर से घड़ी की सूई से उल्टे तरफ तीन बार वारकर किसी चौराहे पर रख दें। यह प्रयोग 40 दिन तक करें। इससे कारोबार में लाभ होगा।
नवग्रह शांति हेतु :
अगर आप ग्रहों की समस्या से परेशान हैं तो मंगलवार और शनिवार के दिन आप हनुमान मंदिर में चने में गुड़ मिलाकर प्रसाद बांटे और वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। बल व बुद्धि के दाता हनुमानजी का तो प्रिय प्रसाद ही चना व गुड़ है।
टोने टोटके से बचने के लिए :
जादू टोने और ऊपरी बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए शुक्रवार के दिन काले घोड़े को 1 किलो काले चने खिलाएं।
सुख-समृद्धि हेतु :
आटा पिसते समय उसमें 100 ग्राम काले चने भी पिसने के लिए डाल दिया करें तथा केवल शनिवार को ही आटा पिसवाने का नियम बना लें। शनिवार को खाने में किसी भी रूप में काला चना अवश्य ले लिया करें। इस उपाय से घर में सुख और समृद्धि बढ़ेंगे।
धन समृद्धि हेतु :
गुरुवार से शुरुआत कर पीपल की जड़ में जल, चने की दाल और पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं। सात गुरवार तक अपने गुरु बृहस्पति की पूजा में चढ़ाई चने की दाल घोड़े को खिलाएं।
रोजगार में वृद्धि हेतु :
शुक्रवार के दिन भुने हुए चने, गुड़ और खट्टी-मीठी गोलियां मिलाकर उन्हें 8 वर्ष तक की आयु के बालकों में बांट दें। लगातार सात शुक्रवार तक इस टोटका को करने से रोजगार में वृद्धि होने लगती है।
शनिदोष से मुक्ति हेतु :
शनिवार के एक दिन पहले काले चने पानी में भिगो दें। शनिवार को ये चने, कच्चा कोयला, हल्की लोहे की पत्ती एक काले कपड़े में बांधकर मछलियों के तालाब में डाल दें। यह उपाय पूरा एक साल करें। इस दौरान भूल से भी मछली का सेवन न करें।