Ab Bolega India!

आदि शक्ति के बिना कोई कुछ भी नहीं है : देवी महेश्वरी जी

महासंकल्प फाउंडेशन का विस्तार दिन – प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मूल से परम की यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में लखीमपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह जी, एस.पी श्रीमती पूनम जी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सभी ने महासंकल्प फाउंडेशन से जुड़ने का संकल्प लिया।

महासंकल्प फाउंडेशन के कार्यक्रम जहां – जहां हो रहे हैं वहां के लोग इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं, साथ ही पूज्य गुरूदेव श्री शरभेश्वरानंद भैरव जी महाराज एवं पूज्या देवी जी से आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं एवं उनके प्रवचनों का भी रसपान कर रहे हैं।

लखीमपुर के जिलाधिकारी श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह जी ने भी महासंकल्प फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि आप के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वो बहुत प्रशंसनीय है, 51 शक्तिपीठों का जो आपने संकल्प लिया है उसमें मैं हरसंभव कोशिश करूंगा की सम्मिलित हो सकूं।

एस.पी पूनम जी ने भी कहा कि आपके द्वारा किए गए प्रयास विश्व में एक सकारात्मक उर्जा को फैला रहे हैं, यह कार्य हमारे लिए भी मददगार साबित होगा। इस सकारात्मक उर्जा से अपराधों पर भी लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि हम अपराधियों की धर पकड़ में लगे रहते है। आपका आशीर्वाद हमें मिला ये हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। हमे पूज्य गुरूदेव एवं पूज्या देवी जी से एक नई उर्जा मिली है। इसके लिए हम आपके आभारी हैं और महासंकल्प फाउंडेशन को इस सकारात्मक कार्य के लिए। बधाई देती हूं।


पूज्य गुरुदेव श्री शरभेश्वरानंदन भैरव जी महाराज ने मूल से परम की यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि मूल से परम की यात्रा कामाख्या से की जाएगी। इसके बाद 51 अलग – अलग शक्तिपीठों पर किया जाएगा और वहां से जो उर्जा का संचार होगा और उर्जा से आपकी 1000 पीढियां को पुण्य प्राप्त होगा। उन्होंने आगे कहा कि जिन भी माताओं बहनों को संश्य है की हम घर में पूजा करते हैं। घर में कलश स्थापना करते हैं तो क्या हमे वहां पर आना चाहिए। उसके लिए पूज्य गुरूदेव जी ने कहा कि आप अपने कुएं के मेढ़क बन कर मत रहिए। घर के अंदर जो आप कलश स्थापना कर रहे हैं उसमें कितनी उर्जा का निर्माण होगा। माता के दरबार में आकर के कलश स्थापना करते हैं तो उसका जो पुण्य है अपने घर में हजार कलश स्थापना से भी कई गुना बढ़कर पुण्य आपको वहां पर मिलेगा। इसलिए आप वहां पर आइए, वहां पर आकर कलश स्थापना किजिए, सब कुछ आप वहां पर आकर कर सकते हैं, वहां पर ऐसा करने से आपको कोई रोक नहीं सकता है ।

इस अवसर पर पूज्या देवी महेश्वरी जी ने कहा कि जो भी है शक्ति है, शक्ति के बिना कोई कुछ भी नहीं है। राम सीता के बिना कुछ नहीं थे, कृष्ण राधा के बिना कुछ नहीं है, शिव पार्वती के बिना कुछ नहीं है, सभी को शक्ति की जरूरत होती है। ये कार्य भी शक्ति का कार्य है। शक्ति के कार्य में आप सभी को भाग लेना चाहिए और देवी जी ने सभी को संकल्प दिलाया। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया।

महासंकल्प फाउंडेशन के द्वारा जहां भी ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है वहां हर कोई बड़े ही उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहा है। हर जगह पूज्य गुरूदेव श्री शरभेश्वरानंद भैरव जी महाराज एवं पूज्या देवी महेश्वरी जी का स्वागत किया जा रहा है। हर कोई इस प्रयास की सराहना कर रहा है और इस कार्यक्रम से जुड़कर धर्म के इस कार्य में सम्मिलित हो रहा है।

Exit mobile version