एस.पी पूनम जी ने भी कहा कि आपके द्वारा किए गए प्रयास विश्व में एक सकारात्मक उर्जा को फैला रहे हैं, यह कार्य हमारे लिए भी मददगार साबित होगा। इस सकारात्मक उर्जा से अपराधों पर भी लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि हम अपराधियों की धर पकड़ में लगे रहते है। आपका आशीर्वाद हमें मिला ये हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। हमे पूज्य गुरूदेव एवं पूज्या देवी जी से एक नई उर्जा मिली है। इसके लिए हम आपके आभारी हैं और महासंकल्प फाउंडेशन को इस सकारात्मक कार्य के लिए। बधाई देती हूं।