महासंकल्प फॉउण्डेशन संगोष्ठी श्रृंखला में मूल से परम की यात्रा का आयोजन सारस हॉटल, लखनऊ, इलाहबाद हाइवे रायबरेली में किया गया।
जहाँ शहर के गणमान्य लोग ,व्यापारी संगठन, वैश्य समाज ,शिवशक्ति सेवा संस्थान, JCI रायबरेली युवा, उप कोचिंग एसोशिएशन, वरिष्ठ नागरिक आदि भक्तों ने पूज्य गुरुदेव श्री शरभेश्वरा नंद भैरव जी महाराज एवं पूज्य देवी महेश्वरी जी का, माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वल्लित किया गया।(ads01)
इसके बाद कथक कलाकार प्रीति तिवारी द्वारा दुर्गा स्तुति की प्रस्तुति दी गई।(ads01)
उसके बाद पूज्य गुरु जी ने सभा में आए हुए सभी लोगों को अपने वचनों से संबोधित किया और महासंकल्प फाउंडेशन के उद्देश्यों के बारे में लोगों को विस्तार से बताया।(ads01)
पूज्य देवी महेश्वरी जी ने आए हुए सभी भक्तों को आशीर्वचन दिए।(ads01)
इस अवसर पर पूज्य देवी माहेश्वरी जी एवं गुरु जी ने विन्यास नमक किताब का विमोचन भी किया।(ads01)
मूल से परम की यात्रा विश्व की सबसे लम्बी अत्याधमिक यात्रा है जिसका पहला आयोजन महासंकल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में पूज्य गुरुदेव श्री शरभेश्वरानंद भैरव जी महाराज के आशीर्वाद से एवं पूज्य देवी महेश्वरी जी के मुखारविंद से महाशक्तिपीठ माँ कामाख्या गुवाहाटी (असम) में 29 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2019 तक देवी भागवत का शुभारंभ होने जा रहा है।