बॉलीवुड के स्टार सलमान खान की फिल्म सुल्तान का ट्रेलर रिलीज हो गया है.सलमान खान के फैन इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म में सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं.
सलमान खान इस फिल्म में एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि सुल्तान में सलमान का अंदाज उनके प्रशंसकों को पसंद आएगा. फिल्म में रणदीप हुड्डा सुल्तान के कोच की भूमिका निभा रहे हैं.सलमान खान पहली बार किसी फिल्म में हरयाणवी बोलते नजर आएंगे. फिल्म सुल्तान ईद के मौके पर 6 जुलाई को रिलीज होगी.