रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट की फिल्म ‘बंगिस्तान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे देखकर वाकई में आप हंस पड़ेंगे। यह एक कॉमेडी फिल्म है। अब रितेश देशमुख तो कॉमेडी करने में माहिर हैं ही, मगर पुलकित सम्राट ने भी उनका बखूबी साथ दिया है। इस फिल्म को करण अंशुमान ने निर्देशित किया है और इसमें जैकलीन फर्नांडिस भी स्पेशल एपियरेंस में हैं। फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने मिलकर फिल्म ‘बंगिस्तान’ को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसके मेकर्स ने ट्रेलर से पहले एक नया पोस्टर भी जारी किया है। इसमें रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट ने जबरदस्त कॉमेडी की है और ट्रेलर देखकर लगता है कि दर्शकों को भी यह पसंद आने वाली है।
Tags ट्रेलर रिलीज पुलकित सम्राट फिल्म 'बंगिस्तान' रितेश देशमुख
Check Also
फिल्म ठाकरे का ट्रेलर हुआ रिलीज,नवाजुद्दीन सिद्दीकी है शिवसेना संस्थापक की भूमिका में
फिल्म ठाकरे का ट्रेलर रिलीज हो गया। देश के चंद बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने …