कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो बंद होते ही सुनील पाल ने ली चुटकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा सुर्खियों में बने रहे हैं और हाल ही में 2 बार शो की शूटिंग कैंसिल किए जाने के बाद चैनल ने कुछ समय के लिए शो को बंद कर दिया है. दरअसल, अब चैनल ने कपिल को कुछ वक्त का ब्रेक दे दिया है, लेकिन शो के बंद होने की इस खबर से कई लोगों को निराशा हुई होगी. अक्सर लोगों के चहरे पर मुस्कान लाने वाले इस शो के बंद हो जाने के कारण कई लोगों के साथ-साथ कपिल शर्मा के सीनियर कॉमेडियन सुनील पाल को भी काफी निराशा हुई. 

दरअसल, सुनील ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा के शो के बंद होने पर दुख जताया है. इसमें सुनील ने कहा नमस्कार दोस्तों एक बुरी खबर आ रही है. द कपिल शर्मा शो बंद हो रहा है. यह तो होना ही था, कपिल शर्मा पर इतना प्रेशर आ गया था कि उनकी तबियत खराब हो गई. इतनी जिम्मेदारियां आ गईं थीं.

मैंने पहले भी सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा को कहा था कि आप लोग कॉमेडी के दो पहिये हो. आप लोगों की वजह से कॉमेडी की पहचान है और बाकी आप खुद सुन लीजिए.बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में जब कपिल से पूछा गया कि आप बड़े-बड़े स्टार्स को इंतजार कराते थे और आखरी मिनट पर शूट कैंसिल कर देते थे, तो कपिल ने कहा मैं कैसे उन लोगों को इंतजार करा सकता हूं.इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. मेरा शो आज जो कुछ भी है इन स्टार्स की वजह से ही है. मेरे दिल में इन लोगों के लिए काफी इज्जत है.

मैं अपने शो से कभी बड़ा नहीं हो सकता हूं. जब कपिल से पूछा गया कि उनके शो के बारे में आ रही नकारातमक खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा हां शो को लेकर कई तरह की नकारात्म खबरें आई हैं , लेकिन मैंने कभी मीडिया से इस बारे में बात नहीं की जिस वजह से लगातार गलत खबरें आती रहीं. मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 10 साल से हूं. 6 बार मैंने कॉमेडी सर्कस का खिताब जीता है और लोग कह रहे हैं कि मेरे सर पर स्टारडम चढ़ गया है. 

Check Also

फिल्म निर्माता, कॉमेडियन और अभिनेता साजिद खान रियलिटी शो बिग बॉस 16 में हुए शामिल

फिल्म निर्माता, कॉमेडियन और अभिनेता साजिद खान अब से पहले मी टू विवाद के चलते खबरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *