Ab Bolega India!

शिल्पा शिंदे कॉमेडी को इंट्रेस्टिंग मानती है

इन दिनों ‘ऐंड टीवी’ के सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ की मासूम और भोली सूरत वाली अंगूरी देवी तिवारी के रोल में दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं मशहूर टीवी ऐक्ट्रेस शिल्पा शिंदे की, जो हाल ही में एनबीटी फेमिना के क्लब मेंबर्स से रूबरू हुईं। एनबीटी से उन्होंने अपने दिल की बातें शेयर कीं…

शिल्पा ने बताया, ‘शो की कहानी कानपुर की है, जहां दो पड़ोसी परिवार रहते हैं। एक मॉडर्न फैमिली है और दूसरी पूरी तरह ट्रडिशनल। यह शो सास-बहू के ड्रामा सीरियल से अलग है और इसीलिए मैं इस शो का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं। शो का कॉन्सेप्ट सिंपल है कि इंसान को दूसरे की चीज हमेशा प्यारी लगती है। इसमें इंसान के कभी संतुष्ट न होने वाली क्वालिटी को दिखाने की कोशिश की गई है।

इस रोल को करने के लिए कितनी प्रैक्टिस की, इस सवाल के जवाब में शिल्पा कहती हैं कि एक महाराष्ट्रियन होने के नाते मेरे लिए यह किरदार थोड़ा मुश्किल जरूर था, लेकिन मैं अपने राइटर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर का धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने मेरी बहुत मदद की। सीरियल में अंगूरी का रोल पहले ऐक्ट्रेस रश्मि देसाई करने वाली थीं, लेकिन उनके मना करने के बाद मेरे डायरेक्टर ने रातोंरात मुझे इस रोल के लिए चुना। अंगूरी की तरह चलना-उठना, बात करने का लहजा इनकी मैं खूब प्रैक्टिस करती थी।

कॉमिडी के बारे में शिल्पा कहती हैं ‘मेरा मानना है कि कॉमिडी सबसे मुश्किल टास्क है, लेकिन मुझे यह पसंद है। इससे दूसरों को खुश किया जा सकता है। इस शो में डेली लाइफ से जुड़े किस्से को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया गया है। आज के टाइम में लोगों को रुलाना बहुत आसान है, लेकिन किसी के चेहरे में मुस्कान बिखेरना उतना ही कठिन।

शिल्पा इससे पहले सीरियल ‘चिड़ियाघर’ में कोयल के किरदार में नजर आईं थीं, जहां उन्होंने अपनी कॉस्ट्यूम और जूलरी खुद डिजाइन की थी। तो क्या वह इस सीरियल में भी कुछ ऐसा ही कर रही हैं? इसके जवाब में शिल्पा कहती हैं कि इस सीरियल में कॉस्ट्यूम और जूलरी के लिए मैं पूरा क्रेडिट शो के डिजाइनर को देती हूं। हां, मैं थोड़ी बहुत डिजाइनिंग कर लेती हूं।

सीरियल में अपने रोल के बारे शिल्पा बताती हैं कि अंगूरी एक शर्मीली और सिंपल हाउसवाइफ है। दिल ही दिल में वह अपनी पड़ोसन से डरती है जो एक ग्रूमिंग स्कूल चलाती है। उसे अपनी पड़ोसन के सेल्फ डिपेंडेंट होने पर जलन है। अंगूरी भी काम करके फैमिली के लिए पैसे कमाना चाहती है। इस किरदार को करने की वजह शिल्पा बताती हैं, ‘अंगूरी तिवारी का किरदार कानपुर की एक प्यारी और पारंपरिक महिला का है। मैं खुद भी ट्रडिशनल हूं जिसे फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है, इसलिए मैं इस रोल को करने में कंफर्टेबल थी। यह मेरी रियल लाइफ की पर्सनैलिटी से काफी मिलती है।’

Exit mobile version