अभिनेता और टीवी हस्ती शेखर सुमन जल्द ही टीवी शो सक्सेस स्टोरीज की मेजबानी करते नजर आएंगे। ज़ी बिजनेस पर अगले साल जनवरी से प्रसारित होने वाले शो सक्सेस स्टोरीज के निर्माता गुरुदेव अनेजा और निर्देशक वरुन मिद्धा हैं। मिद्धा ने अपने बयान में कहा, यह एक अलग प्रकार का शो है। यह उन लोगों के बारे में है जिन्होंने अपने पेशेवर क्षेत्रों में बिना किसी खास पृष्ठभूमि और सहायता के अपने बलबूते ऊंचा मुकाम हासिल किया है।
शेखर इस शो में फिल्मों, रियल एस्टेट, शिक्षा आदि के क्षेत्र से जुड़े प्रसिद्ध लोगों से उनके अनुभव, खुशी और दुख के बारे में बात करेंगे। दर्शकों को इन हस्तियों से प्रेरणा मिलेगी। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी, निर्देशक डेविड धवन और अभिनेता सोनू सूद इस शो के लिए फिल्मांकन कर चुके हैं।