जाने माने निर्माता गौतम अधिकारी का आज उनके आवास पर संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के उपनगरीय इलाले विले पारले में होगा.गौतम और उनके भाई मार्कंड ने वर्ष 1985 में श्री अधिकारी ब्रदर्स (एसएबी) ग्रुप शुरू किया था.
वर्ष 1995 में बीएसई में सूचीबद्ध होने के बाद यह भारत की पहली सार्वजनिक-सूचीबद्ध टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी बन गयी थी.यह कंपनी शुरुआत में मराठी भाषा में धारावाहिकों का निर्माण करती थी, लेकिन जल्द इसने फिल्म वितरण एंव निर्माण कारोबार में भी कदम रखा.गौतम अधिकारी ने व्यावसायिक कला में डिप्लोमा किया था और उन्होंने कई फिल्मों और धारावाहिकों का निर्देशन किया था.