Ab Bolega India!

रियलिटी शो रोडीज से फेमस हुए रघुराम कर रहे है विदेशी सिंगर को डेट

रियलिटी शो रोडीज से फेमस हुए रघुराम इन दिनों विदेशी सिंगर को डेट कर रहे हैं. रघु ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्‍ट करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड को फैंस से मिलवाया. रघु कनाडियन सिंगर नताली डि लुसियो के साथ रिलेशनशिप में हैं. सोशल मीडिया पर रघु ने नताली के ऑफिशियली I LOVE YOU बोल दिया है.

बता दें कि नताली एक्‍टर एजाज खान की एक्‍स गर्लफ्रेंड हैं तो वहीं रघु भी अपनी पहली वाइफ से अलग हो चुके हैं. रघु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नताली के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि एक बार तुमने मुझसे कहा था कि तुम चमत्‍कार में विश्‍वास करना चाहती हो.

खैर, यहां सबूत है. तुम मेरी जिंदगी में एक साल पहले आई और देखो मैं पूरा बदल गया. मैं फिर से प्‍यार को खुशी को महसूस कर सकता हूं और इसकी वजह तुम हो. ये पूरा साल हंसी, प्‍यार और एडवेंचर से भरा रहा. हैप्‍पी एनिवर्सरी बेबी! चमत्‍कार में विश्‍वास बनाए रखो.

और ये सब हमेशा ऐसा ही रखेगा अभी से. I love you. बता दें कि दोनों अपने रिश्‍ते के 1 साल पूरा होने का जश्‍न मना रहे हैं. दोनों ने पहली बार फैंस के साथ अपने रिश्ते को कबूल किया है.बॉलीवुड में नताली ने फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश, चेन्नई एक्सप्रेस, लेडीज Vs रिकी बहल जैसी फिल्मों के लिए सिंगिंग कर चुकी हैं.

नताली रघुराम से पहले टीवी एक्टर एजाज खान को 4 साल तक डेट कर चुकी हैं. रघु से नताली की मुलाकात 2 साल पहले 2106 में सॉन्ग ‘आंखों ही आंखों में’ के दौरान हुई थी. रघुराम ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सुगंधा गर्ग से शादी की थी और दोनों ने आपसी सहमति से 10 साल के रिश्ते को अलविदा कह दिया. दोनों ने अपने तलाक की खबर सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी. 

Exit mobile version