प्रत्यूषा बनर्जी खुदकुशी मामले में उनके ब्यॉयफ्रेंड अभिनेता राहुल राज सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, इस मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने राहुल राज सिंह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है.जिसके बाद उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है.आपको बता दें कि प्रत्युषा की मां की शिकायत पर प्रत्युषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में राहुल के खिलाफ आइपीसी की धारा 306, 323 और 506 तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गौरतलब है कि अभिनेत्री की मौत के आरोपी राहुल राज सिंह ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम की मांग की थी. गुरुवार को हुई सुनवाई में प्रत्यूषा के परिवार की तरफ से पेश वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने राहुल की अग्रिम जमानत का विरोध किया.उनका कहना था कि आरोपी के खिलाफ शक की कई वजहें हैं और इसे अग्रिम जमानत नहीं मिलनी चाहिए.
उन्होंने कोर्ट को बताया कि मृतका ने 31 मई को अपनी एक नजदीकी मित्र को फोन कर राहुल के सलोनी शर्मा नामक लड़की से संबंधों के बारे में बताया था. उसने यह भी बताया था कि कैसे राहुल उसके पैसे उड़ाता था और उसे मारता-पीटता था. यहां तक कि प्रत्यूषा को उसकी मां शोमा से बात भी नहीं करने देता था.
इससे पहले दो बार पुलिस ने राहुल से लंबी पूछताछ भी की जा चुकी है. पिछले सोमवार को भी पुलिस ने राहुल से पूछताछ की थी.जिसमें राहुल ने कई अहम खुलासे किये थे. लेकिन, उसके बाद तबीयत खराब हो गयी थी. राहुल के वकील का कहना है कि वह मेंटल ट्रामा से गुजर रहे हैं. उनको प्रत्युषा की मौत का गहरा सदमा लगा है. मामले में अब तक 12 लोगों के बयान दर्ज किये जा चुके हैं.प्रत्युषा बनर्जी बालिका वधू में किरदार आनंदी के किरदार से मशहूर हुई थी. रियलिटी शो बिग बॉस-7 में भी नजर आयी थी.