अभिजीत गांगुली ने लगाया कपिल शर्मा पर चुटकुले चोरी करने का आरोप

एक जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन ने कपिल पर चोरी का इल्जाम लगा दिया है.दरअसल, कपिल शर्मा शो में एक चोरी के चुटकुले का इस्तेमाल हुआ है और वो भी 100वें एपिसोड के जश्न में. अगर ये बात सच है तो अब कपिल की पहले से भी कहीं ज्यादा फजीहत हो सकती है. जाने-माने कॉमेडियन अभिजीत गांगुली का जोक ने फेसबुक पोस्ट लिखकर कपिल की टीम पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया है.

चोरी के इस जोक के बारे में बताते हुए अभिजीत ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा मेरे एक दोस्त ने मुझे मैसेज करके बताया कि मेरा एक जोक कपिल शर्मा के शो पर बोला गया है. इसके अलावा एक शख्स ने भी ट्वीट करके मुझे इस बारे में जानकारी दी. जब मैंने कपिल का शो ऑनलाइन देखा तो मुझे बहुत निराशा हुई.

कपिल के 100वें एपीसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कुछ सदस्य गेस्ट बनकर आई थीं. शो के दौरान मंच पर आए कॉमेडियन कीकू शारदा ने एक चुटकुला सुनाया, जिसमें उन्होंने कहा जितने भी फास्ट बॉलर्स होते हैं, उनका एक बड़ा भाई होता है, और वो इसलिए फास्ट होते हैं क्योंकि बड़े भाई से बैटिंग लेने के लिए उसे आउट करना मुश्किल होता है.

अभिजीत ने कपिल के 100वें एपीसोड का लिंक भी शेयर किया है. अब देखना ये है कि कपिल अभिजीत के इस आरोप का किस तरह से जवाब देते हैं. उनका जोक चुराने पर अभिजीत कपिल से काफी नाराज हैं. अभिजीत ने ये उम्मीद जताई कि कपिल या कोई और आगे से उनके जोक चुराने की हिम्मत नहीं करेगा. 

23 अप्रैल को कपिल शर्मा के इस शो के पूरे 100 एपिसोड हुए. इस शो के जारी किए गए प्रोमो में कपिल ने कहा हमारे सभी दर्शकों का शुक्रिया, हमारे यहां आने वाले सभी सेलेब्रिटी गेस्‍ट का शुक्रिया, चाहे वो बॉलीवुड से हों या स्‍पोर्ट्स इंडस्‍ट्री से हों. हमारी पूरी टीम का, हमारी बैक स्‍टेज टीम, ऑन स्‍टेज टीम, जो लोग आज हमारे साथ हैं या नहीं भी हैं, उन सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया.

ऑस्‍ट्रेलिया से मुंबई वापिस आते हुए हुए झगड़े के बाद से ही इस शो का अहम हिस्‍सा रहे कपिल सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर ने यह शो छोड़ दिया है. शो के पुराने दिखाए गए लम्‍हों में भी सुनील ग्रावेर, चंदन और अली के क्लिप्‍स दिखाए गए हैं.खास बात यह भी है कि शो में अली अजगर और सुनील ग्रोवर के मशहूर किरदार, डॉ. मशहूर गुलाटी की पिछले एक साल के कुछ एपिसोड की झलकियां भी दिखाई गई हैं.

Check Also

फिल्म निर्माता, कॉमेडियन और अभिनेता साजिद खान रियलिटी शो बिग बॉस 16 में हुए शामिल

फिल्म निर्माता, कॉमेडियन और अभिनेता साजिद खान अब से पहले मी टू विवाद के चलते खबरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *