फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ को ट्रेलर जारी

kapilsharma-kiskopyarkaroon

कपिल शर्मा की पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कल फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। श्रीदेवी को इस हीरो से था प्यार पर 8 साल बड़े बोनी से की शादी पिछले दिनों कपिल ने फिल्म का पहला लुक पोस्टर रिलीज किया था।

इस कॉमेडी फिल्म में कपिल के अलावा मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, अरबाज खान और सई लोकुर भी अहम किरदारों में हैं। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी ये फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी। 

Check Also

फिल्म निर्माता, कॉमेडियन और अभिनेता साजिद खान रियलिटी शो बिग बॉस 16 में हुए शामिल

फिल्म निर्माता, कॉमेडियन और अभिनेता साजिद खान अब से पहले मी टू विवाद के चलते खबरों …