करन सिंह ग्रोवर ने मुंबई पुलिस में ऑनलाइन ठगी की कंप्लेन दर्ज कराई हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन लॉटरी में प्राइज मनी जीतने के बाद प्रॉसेसिंग फीस के रूप में उन्होंने 7 लाख रूपये चुकाये लेकिन बाद में करन को एहसास हो गया कि उन्हें उल्लू बनाया गया है।
7 लाख रुपये भरने के बाद लॉटरी की प्राइस मनी जीतने के लिए उन्हें फिर से 12 लाख भरने के लिए कहा गया तब जाकर दिलों को लूटने वाले करन को अपने साथ हो रही इस धोखेधड़ी का पता चल पाया।