कपिल शर्मा ने अभिनेता सुनील ग्रोवर को उनके 40वें जन्मदिन की बधाई दी। कपिल ने ट्विटर पर लिखा सुनील ग्रोवर पाजी को जन्मदिन की बधाई। भगवान आपको दुनिया की सभी खुशियां दे। बहुत-सारा प्यार, हमेशा।
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच 16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से लौटते हुए फ्लाइट में ही झगड़ा हो गया था, जिसके बाद सुनील ने शो छोड़ दिया। कहा जाता है कि कपिल ने नशे की हालत में सुनील को अपशब्द कहे थे।
इसके बाद दोनों अपनी लड़ाई पर चुप्पी साधे रहे।हालांकि, कपिल ने ट्विटर पर लाइव चैट के दौरान खुलासा किया कि वह सुनील के साथ बिताया वक्त याद कर रहे हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा कि सुनील उनके भाई की तरह हैं और वह जब चाहें शो में वापसी कर सकते हैं, उनका स्वागत है।