हिना खान का विवादों से पुराना नाता रहा है. पिछले दिनों हिना पर पर 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा था. हिना ने इस आरोप पर सफाई अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिख कर दी थी. हिना पर आरोप लगाते हुए किसी न्यूज चैनल ने खबर चलाई थी कि हिना ने किसी इवेंट के लिए 12 लाख की ज्वैलरी ली थी, जिसे उन्हें वापस करना था लेकिन हिना ने ऐसा नहीं किया.
इसके बाद हिना को कानूनी नोटिस भी भेजा जा चुका है.इस विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है. हिना का मानना है कि उन पर लगा यह आरोप झूठ है, जिसके लिए वह ज्वैलरी ब्रांड को लीगल नोटिस भेजा है. इस लीगल नोटिस की कॉपी हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
कुछ दिन पहले हिना ने इस आरोप पर अपनी बात रखते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था मैं हैरान हूं कि जो कानूनी नोटिस मेरे खिलाफ भेजा गया है. वो अब तक मेरे घर भी नहीं पहुंचा है. कानूनी नोटिस मेरे घर तो नहीं पहुंचा लेकिन सभी मीडिया हाउस पहुंच गए हैं.
माफ कीजियेगा ये पैंतरा नहीं चलेगा. हिना खान की प्रोफेशनल करियर की बात करे तो हाल ही में हिना की म्यूजिक वीडियो रिलीज हुई है. इस म्यूजिक वीडियो का टाइटल भसूड़ी है. म्यूजिक वीडियो में सोनू ठुकराल ने अपनी आवाज दी है और कंपोज प्रीत हुंडल ने किया है.