कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोंसले ने हाल ही में शादी की है. यह न्यूली मैरिड कपल शादी के 9 दिन बाद ही एक कानूनी उलझन में फंस गया है. खबर है कि सुगंधा मिश्रा के खिलाफ एक FIR दर्ज हुई है. उनके साथ ही उस होटल प्रबंधन पर भी मामला दर्ज किया गया है जहां उनकी शादी हुई थी.
आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर इस समय पूरे देश में हाहाकार मचाए है. इसी कोरोना काल में हुई यह शादी अब कानूनी पचड़े में फंस गई है. गुरुवार को सुगंधा के खिलाफ फगवाड़ा में कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत FIR की गई है.
सुगंधा और संकेत दोनों ने इस शादी के पहले प्रशासन को बताया था कि उनकी शादी में सिर्फ दोनों के परिवार के कुछ गिने चुने लोग ही शामिल होंगे. लेकिन अब उनपर आरोप है कि उनकी शादी में कोरोना गाइडलाइन में बताई गई संख्या से ज्यादा लोग शामिल थे.
इस मामले में अब सिर्फ सुगंधा ही नहीं बल्कि संबंधित होटल के प्रबंधन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.आपको बता दें कि अभी तक इस इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की जानकारी सामने नहीं आई है. 9 दिन पहले ही 26 अप्रैल को क्लब कबाना रिजॉर्ट में सुगंधा ने अपने बॉयफ्रेंड डॉ. संकेत भोंसले से शादी की है.
जानकारी के अनुसार सुगंधा की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिन बाद सामने आया था जो काफी वायरल भी हुआ. जिसके बाद अब पुलिस ने यह कार्रवाई की है. क्योंकि इस वीडियो में काफी भीड़ नजर आ रही है. सुगंधा की शादी जलंधर के जिस होटल में हुई है, उस के मैनेजमेंट के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.