एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अब आपको अपने हुनर का जलवा दिखाती हुईं नहीं मिलेंगी. एक्ट्रेस ने खुद को एक्टिंग की दुनिया से दूर ले जाने का फैसला किया है और अब वो पूरी तरह अपना परिवार संभालना चाहती हैं. नागिन ये हैं मोहब्बतें सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी हाल ही में मां बनी हैं और एक्ट्रेस इस दौरान सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं और अपने बेटे और पति के साथ जमकर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि अनीता हसनंदानी ने कई सारी फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद को छोटे और बड़ पर्दे दोनों पर्दे से खुद को दूर करने का फैसला कर लिया है.फैंस का दिल जीत चुकी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपने करियर का बड़ा फैसला लिया है. दरअसल नागिन एक्ट्रेस ने अब एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया है.
अनीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि पिछले एक साल से महामारी कै दौर चल रहा है, ऐसे में वो इस दौरान एक्टिग से दूर रहना चाहती हैं.अनीता ने कहा है कि मैंने पहले ही फैसला लिया था कि जब भी मेरा बेबी होगा तब मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगी. मैं हमेशा से एक मां बनने पर फोकस करना चाहती थी तो यह महामारी को लेकर नहीं है. मैं बेटे के जन्म के बाद इंडस्ट्री छोड़ देती फिर चाहे महामारी होती या नहीं.
मैं अपने बच्चे के साथ घर पर रहना चाहती हूं. सच कहूं तो इस समय काम मेरे दिमाग में सबसे आखिरी में आता है.मैं नहीं जानती मैं कब वापसी करुंगी.आपको बता दें अनीता और रोहित रेड्डी साल 2013 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों फरवरी में माता-पिता बने हैं. अनीता ने बेटे को जन्म दिया है. अनीता अपने बेटे आरव के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं.