तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दया भाभी उर्फ दिशा वाकाणी शादी करने जा रही हैं। खबरों के अनुसार, दिशा(35) जल्द ही मुंबई बेस्ड गुजराती बिजनेसमैन को अपना जीवनसाथी बनाएंगी। यह अरेंज मैरिज होगी। हालांकि, दोनों ही परिवारों के सदस्य फिलहाल, शादी के बारे में कोई जानकारी लीक नहीं करना चाहते। एक पॉपुलर वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने खुलासा किया है कि दिशा वाकाणी शादी करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ” मैं ज्यादा तो नहीं जानता, लेकिन दिशा शादी करना चाहती हैं। देखते हैं आगे क्या होता है।”
बता दें कि दिशा वाकाणी को ज्यादातर लोग गरबा क्वीन के नाम से जानते हैं। छोटे परदे पर दया भाभी के संस्कार, डांस और जेठालाल के साथ उनकी मस्ती सभी ने खूब देखी है, लेकिन आज हम बता रहे हैं आपको उनकी निजी जिंदगी की कुछ बातें :साल 1997 से एक्टिंग वर्ल्ड में सक्रिय दिशा का जन्म 17 सितंबर 1978 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था, लेकिन वे भावनगर में पली बढ़ी हैं। वे तब से अभिनय जगत से जुड़ी हैं, जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद से ड्रामेटिक आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है।
दिशा वाकाणी केवल टीवी सीरियल्स तक सीमित नहीं हैं, वे बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। ‘कमसिन : द अनटच्ड’ (1997), ‘फूल और आग’ (1999), ‘देवदास’ (2002), ‘मंगल पांडे : द राइजिंग’ (2005), ‘सी कंपनी’ (2008) और ‘जोधा अकबर’ (2008) में उनकी अदाकारी देखी जा सकती है।दिशा साल 2008 से लगातार सब टीवी के फैमिली शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में काम कर रही हैं। इस सीरियल से दिशा को असली पहचान मिली। बता दें कि वे इसके अलावा ‘खिचड़ी’ (2004) और ‘इंस्टेंट खिचड़ी’ (2005 ) में भी नजर आ चुकी हैं।