Ab Bolega India!

अभिनेत्री शिल्पा शिंदे बिग बॉस के ग्यारहवें सीज़न में नजर आ सकती हैं : सलमान खान

रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही अपने ग्यारहवें सीज़न के साथ कलर्स टीवी पर वापस आने वाला है. पिछले बार की ही तरह इस बार भी सलमान खान शो के होस्ट होंगे. बिग बॉस 11 का फॉर्मेट भी पिछले साल के तरफ ही होगा. जहां घर में आम लोग और सेलिब्रिटी एक साथ नजर आएंगे.

शो के निर्माता इस साल मशहूर सेलिब्रिटीज को शो का हिस्सा बनाने के लिए बेताब हैं. इस शो में भाग लेने के लिए निर्माताओं की कई लोकप्रिय सेलेब्स से बात-चीत भी चल रही है. यदि हालिया रिपोर्टों की मानें तो, शिल्पा शिंदे बिग बॉस के आने वाले सीजन में नजर आ सकती हैं.

आपको बता दें शिल्पा एंड टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो भाबजी घर पार हैं में पहली अंगूरी भाबी का किरदार निभाती थीं. रियलिटी शो बिग बॉस-11 में शिल्पा की भागीदारी के बारे टीआईओ के सूत्रों की मानें तो वह इस बार बिग बॉस में हिस्सा ले सकती हैं. पिछले साल शिल्पा शिंदे अपने शो के निर्माता के साथ हुए विवाद को लेकर खबरों में थीं.

शिल्पा की तरफ से ये आरोप लगाया गया था कि निर्माताओं ने उन्हें मेंटली टॉर्चर किया था. लिहाजा अब देखना होगा कि क्या सलमान खान वाकई भाबी जी का बिग बॉस के घर में स्वागत करेंगे! बिग बॉस-11 इस साल सितंबर में ऑन एयर किया जाएगा.

Exit mobile version