बिग बॉस में कई सारे हंगामे देखने को मिले. कुछ वक्त पहले हिना और लव के बीच हुई लड़ाई को लेकर दोनों ने बात की जिसके बाद दोनों एक बार फिर दोस्त बन गए. वहीं बिग बॉस ने आकाश को मिली सजा को न निभाने के चलते इस हफ्ते का लग्जरी बजट वापस ले लिया है.हालांकि, उन्होंने एक टास्क देते हुए घरवालों को बजट वापस पाने का मौका दिया है.
इसके तहत घर के गार्डन एरिया को फार्म में बदला गया है जिसमें वक्त-वक्त पर अलार्म बजेगा और किसी एक सदस्य की तस्वीर वाला सोने का अंडा बाहर आएगा. इस अंडे को अगर वह सदस्य नहीं बचा पाता और बाकी घरवाले मिल कर उसे स्विमिंग पूल में डाल देते हैं तो वह सदस्य टास्क के साथ-साथ कैप्टन बनने की रेस से भी बाहर हो जाएगा.
घरवालों को 4 सदस्यों के अंडे स्विमिंग पूल में डालने है. टास्क की शुरुआत में सबसे पहले पुनीष का अंडा बाहर आता है लेकिन इससे पहले पुनीष को समझ पाते, आकाश उनके अंडे को स्विमिंग पूल में फेक देता है और पुनीष टास्क से बाहर हो जाते हैं. इसके बाद हिना खान का अंडा बाहर आता है.
हिना इस बार कैप्टन बनना चाहती हैं और वह अपने अंडे को संभाल कर रखती हैं.उनके साथ प्रियांक और लव भी हेल्प करते हैं. काफी देर तक घरवालों को कनवेंस करने के बाद दोबारा अलार्म बजता है और इस तरह हिना कैप्टेंसी की रेस की एक दावेदार बन जाती हैं.
इस बार अलार्म बजने पर अर्शी का अंडा बाहर आता है और अर्शी भी कैप्टन बनना चाहती हैं इसलिए वह अपने अंडे को संभाल कर रखती हैं लेकिन हिना लव और प्रियांक उनके अंडे को स्विमिंग पूल में फेकने की कोशिश करते हैं. इस दौरान अर्शी का साथ देने के लिए विकास और पुनीष आगे आते हैं.
अंडे को बचाने के लिए और फेकने के लिए सब लड़ बैठते हैं और आखिर में प्रियांक अर्शी का अंडा पानी में फेक देते हैं जिससे वह गेम से बाहर हो जाती हैं. इसके बाद अर्शी, प्रियांक और हिना पर गंदा गेम खेलने का इल्जाम लगाती है. वहीं प्रियांक ने अर्शी से कहा था कि वह उनका अंडा नहीं फेकेंगे लेकिन उन्होंने फेक दिया इस वजह से अर्शी, प्रियांक से और ज्यादा नाराज हो जाती है और कहती है कि टास्क की बात नहीं लेकिन जुबान तो रखो.