Ab Bolega India!

बिग बॉस में फिर से जलवा बिखेरेगें भोजपुरी स्टार रवि किशन

भोजपुरी सिनेमा के साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले रवि किशन लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस में फिर से जा रहे हैं. उन्होंने बिगबॉस सीजन वन में हिस्सा लिया था. यूं तो उस सीजन के विजेता बॉलीवुड अभिनेता राहुल राय बने थे लेकिन रवि किशन ने अपने फेमस डायलॉग जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.

बिगबॉस की ओर से रवि किशन को बुलावा आया है. रवि किशन 31 दिसंबर को बिग बॉस के घर में होंगे, यानि वह एक दिन रहेंगे.इस बार भी लोगों को उम्मीद है कि रवि अपना फेमस डायलॉग जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा दोहराएंगे.बिग बॉस के घर में करीब तीन महीनों तक टिके रहने वाले रवि किशन को बिहार-उत्तर प्रदेश के दर्शकों का काफी सपोर्ट मिला था.

गौरतलब है कि बिग बॉस में इस समय रवि किशन की को-स्टार मोनालिसा भी अच्छा खेल रहीं हैं और रवि किशन के जाने से मोनालिसा को और भी सपोर्ट मिलेगा.बिग बॉस द्वारा उनके घर बुलाने का एक मक़सद उनकी कई फ़िल्मों में को-स्टार रही मोनालिसा को मानसिक समर्थन का भी है, जिन्होंने कई बार नॉमिनेटिड होने के बावजूद भोजपुरिया दर्शको के सपोर्ट के कारण घर में अपनी जगह बना रखी है.

Exit mobile version