अभिनेत्री सौम्या टंडन 69वें कान फिल्म फेस्टिवल में शरीक होने फ्रांस गई हुई थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल साइट्स पर पोस्ट की हैं। इस फिल्म समारोह में हिस्सा लेने के लिए सौम्या ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ की शूटिंग से ब्रेक लिया था। इस शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या ने फ्रांस में ली गई तस्वीरों में काफी हॉट दिखी हैं।
सौम्या ने कान फेस्टिवल की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सौम्या 108एमबी नाम की वेबसाइट की मालिक भी हैं। वह खुद को हर तरह के सिनेमा का फैन मानती हैं। उनका मानना है कि कान दुनिया भर के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का फेस्टिवल है।
हालांकि, सौम्या फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर नहीं दिखाई दीं। कान में ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप जैसी लोकप्रिय बॉलीवुड हस्तियों ने पहले ही भारत को गौरवान्वित किया है।