भाबीजी घर पर हैं सीरियल में अनीता भाभी का रोल निभाने वाली सौम्या टंडन के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। लूट उनके साथ एक टैक्सी ड्राइवर ने की। वह अनिता के पर्स से करीब एक हजार यूरो (73 हजार रुपए) ले उड़ा। बता दें कि अनिता अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए तुर्की गई थीं।सौम्या ने बताया कि यह घटना उनके साथ पिछले हफ्ते घटी।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया-जब मैं इस्तांबुल में टैक्सी से जा रही थी, तो ड्राइवर मुझ पर चिल्लाने लगा कि उसकी प्रेअर का वक्त हो रहा है। उसने एकदम से बीच रास्ते में कार रोक दी और पैसे मांगने लगा।मैं शहर देखने में काफी बिजी थी, टैक्सी ड्राइवर ने अपना मीटर भी चालू नहीं किया था। जब मैंने उसे पैसे दिए तो वह बोला कि यह करेंसी सही नहीं है, जबकि तुर्की में यूरो और लीरा दोनों चलती हैं और मुझे लगा कि वह यूरो मांग रहा है।
जब मैं अपने पर्स पर्स से यूरो निकालने लगी तो उसने मेरे पर्स में हाथ डाला और 1,000 यूरो निकालकर मुझे टैक्सी से उतार दिया। मैंने इस बारे में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।सौम्या ने पहला टीवी शो साल 2006 में किया था। इस शो का नाम ऐसा देश है मेरा था जिसमें उन्होंने रस्टी देओल का किरदार निभाया था। इसके बाद वे मेरी आवाज को मिल गई रोशनी में एक्टिंग करती दिखीं।
बतौर होस्ट वे शाहरुख खान के साथ रियलिटी शो जोर का झटका में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने कॉमेडी सर्कस के तानसेन, मल्लिका-ए-किचन ऑन एयर (2, 3, 4) और डांस इंडिया डांस (1, 2, 3) जैसे शो को भी होस्ट किया है।साल 2007 में सौम्या ने डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट से बॉलीवुड में एंट्री की थी।
इस फिल्म में उन्होंने गीत (करीना कपूर) की बहन रूप का किरदार निभाया था।पिछले साल दिसंबर में सौम्या ने चुपचुप तरीके से बैंकर सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी। ऐसा कहा जाता है कि सौम्या पिछले 10 साल से सौरभ को डेट कर रही थीं।बता दें, दोनों मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह रहे थे। दोनों एक दूसरे को कॉलेज के वक्त से जानते हैं।