टीवी सीरियल बा बहू और बेटियां, खिचड़ी और कहानी घर-घर की जैसे फेमस शो में काम कर चुकीं 42 साल की सुचिता त्रिवेदी शादी के बंधन में बंध गईं। सुचिता की हसबैंड निगम पटेल के साथ पहली फोटो सामने आई है। इस फोटो में सुचिता रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
सुचिता ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी एक फोटो शेयर की है। सुचिता त्रिवेदी की गुरुवार को मेहंदी सेरेमनी हुई थी। इसी सेरेमनी की फोटो सुचिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। उनकी मेहंदी सेरेमनी में टीवी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा, राकेश वशिष्ट, निशांत भट्ट, एकता कौल और क्रुतिका देसाई शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि सुचिता ने 1983 में आई अनिल कपूर की फिल्म वो सात दिन से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे का रुख कर लिया। सुचिता द्वारा की गई फिल्मों की लिस्ट में फिराक, कुछ कुछ लोचा है और मिशन कश्मीर शामिल है। सुचिता त्रिवेदी कॉमेडी सर्कस में भी नजर आ चुकी हैं ।