BARC ने हाल ही में 36वे हफ्ते की टॉप-5 टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस हफ्ते हाल ही में शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति टॉप पर है। शो ने लिस्ट में पहली पोजीशन हासिल की है।
पिछले कई हफ्तों से टीआरपी रेटिंग्स में खतरों के खिलाड़ी 8 पहले पायदान पर था लेकिन अब KBC ने इस पर बढ़त हासिल कर इसे पीछे धकेल दिया है। यही नहीं कौन बनेगा करोड़पति ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा, कुमकुम भाग्य जैसे कई शो को पीछे छोड़ दिया है। बता दें, ये लिस्ट अर्बन एरिया की है।