Ab Bolega India!

कपिल शर्मा के शो से जुड़ेंगी अभिनेत्री मोनिका कैस्टेलिनो

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो की गिरती टीआरपी को संभलने के लिए एडल्ड फिल्मों की अभिनेत्री मोनिका कैस्टेलिनो को शो से जोड़ रहे है. हो सकता है कि मोनिका अपनी अदाओं से शो को संभाल ले. ऐसा लग रहा है कि कपिल अपने शो पर मोनिका की एंट्री कराकर दर्शकों का ध्यान खींचना चाहते हैं.

टीआरीपी की दौड़ में वापस आने के लिए राइटर्स अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.द कपिल शर्मा शो फैमिली शो है, सुनील ग्रोवर, अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने जब से शो छोड़ा है, तब से इसकी टीआरपी लगातार गिरती जा रही है. इसे बचाने के लिए कपिल पहले राजू श्रीवास्तव और उपासना सिंह को पहले ही इंट्रोड्यूस करा चुके हैं.

बावजूद इसके उनका शो टॉप 10 की लिस्ट से बाहर है. अब देखना यह है कि फैमिली शो में एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस की एंट्री टीआरपी वापस दिला पाती है या नहीं. ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान कपिल ने सुनील से फ्लाइट में झगड़ा किया था और उन्हें गालियां तक दीं थीं.  

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को अलग हुए लगभग एक महीना गुज़र चुका है. दोनों सालों से एक साथ काम कर रहे थे लेकिन कपिल की एक गलती ने उनके कॉमेडी परिवार को तोड़ दिया. माना जा रहा था कि मामला शांत होने पर सुनील मान  जाएंगे और दोबारा कपिल के शो में लौट आएंगे. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ.

Exit mobile version