अकेलेपन के बारे में क्या सोचना है सिंगर लेडी गागा का

lady-gaga

गायिका लेडी गागा का मानना है कि भले ही उनकी जिंदगी चमक दमक और ग्लैमर से भरी हो लेकिन इससे मिली शोहरत इंसान को ‘तन्हा’ कर देती है। रिपोर्ट के अनुसार ‘पोकर फेस’ जैसे हिट गाने को जन्म देने वाली 30 वर्षीय पॉप स्टार कहती हैं कि यदि वह गायिका बनकर इतनी प्रसिद्ध नहीं होतीं तो भी वह कुछ न कुछ रचनात्मक ही करती।

गागा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि प्रसिद्धि प्राप्त करने के अलावा कोई और दूसरी चीज है, जिससे व्यक्ति ‘तन्हा’ पड़ जाता है। यह लगभग असंभव है कि लोग मेरे करियर और मेरे द्वारा की गयी चीजों को देखें और कहें, ‘ओह, वह (शोहरत) नहीं चाहती थी। निश्चित तौर पर वह ख्याति प्राप्त करना चाहती थी।

Check Also

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए सुनाई गयी 14 साल उम्रकैद की सजा

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए 14 साल की उम्रकैद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *