पॉप गायिका लेडी गागा ने हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान के समापन पर डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों से सुलह की अपील की.मतदान से कुछ घंटे पहले मध्यरात्रि की एक रैली में युवाओं की भीड़ से बात करते हुए 30 वर्षीय गायिका ने हिलेरी की तारीफ वंचित तबके के हिमायती के रूप में की.
गागा ने नार्थ कैरोलीना राज्य में हिलेरी के फौलाद से बने होने की सराहना करते हुए कहा कि यह मायने नहीं रखता कि ट्रंप कितनी बेहूदगी और नीचता पर उतरते हैं, लेकिन हिलेरी बहादुरी से मुस्कुराती है और ऐसा करते रहती हैं.
हलांकि उन्होंने कहा हमें ट्रंप के समर्थकों से नफरत करने की जरूरत नहीं है.काले रंग के तंग लिबास में गागा भीड़ के बीच अपना गाना ‘कम टू ममा’ गाने के लिए मंच से उतरी.