फिल्म XxX: The Return of Xander Cage का टीजर हुआ रिलीज

vin-diesal-and-deepika

दीपिका पादुकोण ने पहली हालीवुड फिल्म XxX The Return of Xander Cage एक्शन से भरा फिल्म का एक टीजर इंस्टाग्राम पर जारी किया है.दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली अपकमिंग हालीवुड मूवी XxX The Return of Xander Cage का टीजर अपने फैंस के लिए फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर जारी किया है.

फिल्म के इस टीजर में दीपिका विन डीजल के साथ काफी बोल्ड नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर विन डीजल ने भी इस टीजर को अपने एकाउंट पर शेयर किया.इस टीजर में दीपिका विन डीजल के साथ रोमांस करते हुए उनकी गर्दन पर चाकू रखे हुए हैं.फिल्म का ट्रेलर दो दिन बाद आने वाला है. लेकिन इससे पहले ही दीपिका ने टीजर जारी कर अपने फैंस को फिल्म की हल्की सी झलक दिखा दी है.

Check Also

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए सुनाई गयी 14 साल उम्रकैद की सजा

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए 14 साल की उम्रकैद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *