58वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह को टेलर स्विफ्ट और लेडी गागा से लेकर डेमी लोवातो और बेला हैडिड ने लाल और गुलाबी रंगों के परिधानों के जरिए रंगीन कर दिया. रेड कारपेट पर चलकर आईं इन सुंदरियों के परिधानों में लगे लंबे कट समारोह की ‘हॉटनेस’ बढ़ा रहे थे. स्विफ्ट ने टू-पीस ड्रेस पहनी थी, जिसमें उन्होंने संतरी रंग के टॉप के साथ गुलाबी रंग की स्कर्ट पहनी थी, जिसमें बहुत लंबा कट लगा था.
स्विफ्ट की ही तरह गायिका किंबर्ले श्लैपमैन की लाल और गुलाबी रंग की ड्रेस भी सबका ध्यान खींच रही थी. उन्होंने एक लंबा ‘ऑफ शोल्डर’ गाउन पहना था. गोल्डन ग्लोब्स में तुलनात्मक रूप से सादे रंग का परिधान पहनकर आईं गागा इस बार एक बार फिर अपने पुराने और चिरपरिचित रंगों में दिखीं.
इस बार उन्होंने गहरे नीले रंग का जड़ा हुआ परिधान पहन रखा था, जिसमें घुटने से काफी ऊपर तक का कट लगा हुआ था. इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को लाल-संतरी रंग में रंगा हुआ था. रेड कारपेट पर सेलेना गोमेज ने नीले रंग के गाउन में जलवा बिखेरा.