हॉलीवुड अभिनेता रिक हॉफमैन की दिली ख्वाहिश है कि वह एक दिन किसी हिन्दी फिल्म में नजर आएं.रिक इस समय कानून पर आधारित अमेरिकी धारावाहिक ‘सूट्स’ में नजर आ रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह किसी हिन्दी फिल्म में काम करेंगे, उन्होंने बताया मैं ईमानदारी से नहीं कह सकता लेकिन सुना है कि वह महान है और बेशक एक दिन मुझे इसमें शामिल होना अच्छा लगेगा.इस बीच अभिनेता ‘सूट्स’ के आगामी एपिसोड की तैयारी में लगे हुये हैं जो इस समय कॉमेडी सेन्ट्रल पर प्रसारित हो रहा है.
Tags अमेरिकी धारावाहिक ‘सूट्स’ कॉमेडी सेन्ट्रल रिक हॉफमैन हिन्दी फिल्म हॉलीवुड अभिनेता
Check Also
हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए सुनाई गयी 14 साल उम्रकैद की सजा
हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए 14 साल की उम्रकैद …